समानार्थक / एकार्थक शब्द / श्रुतसम for class 9th , 10th , 11th and 12th

हिन्दी भाषा के अन्तर्गत कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जाता है , जिनको सामान्य रूप से देखने वे समान अर्थ वाले प्रतीत होते हैं किन्तु उनमें अर्थ के स्तर पर सूक्ष्म अन्तर होता है ।

इन समानार्थक या एकार्थक प्रतीत होने वाले शब्दों में अर्थगत भिन्नता होती है , हिन्दी भाषा के कुछ समानार्थक शब्द अग्रलिखित हैं–

1. अधर्म – धर्म के विरुद्ध कार्य ।

अन्याय – न्याय के विरुद्ध कार्य ।

2. अमूल्य – जिसका मोल ज्ञात करना संभव न हो ।

बहुमूल्य – अधिक मूल्य वाला ।

3 . अवस्था– आयु का एक भाग ।

आयु– सम्पूर्ण उम्र ।

4. अस्त्र – फेंककर चलाया जाने वाला हथियार ( बाण , तोप आदि )

शस्त्र – हाथ में पकड़कर चलाया जाने वाला हाथियार , जैसे लाठी , तलवार , चाकू आदि ।

5. आपत्ति– अचानक आया हुआ संकट , क्लेश , दोष ।

विपत्ति ‐ प्राकृतिक आपदा , कष्ट , मुसीबत ।

6. आधि – मानसिक कष्ट ।

व्याधि– शारीरिक रोग ।

7 . आविष्कार– नई खोज

अनुसन्धान किसी रहस्य की खोज , तथ्यों का विश्लेषण कर सिद्धान्त प्रतिपादन ।

अन्वेषण– छानबीन , जाँच – पड़ताल ।

8. दुःख – शारीरिक या मानसिक वेदना ।

कष्ट – शारीरिक पीड़ा ।

9. पुरस्कार – योग्यता के कारण प्रदान किया जाता है ।

भेंट – आदर सहित सम्माननीय व्यक्ति को दी जाती है ।

उपहार – छोटों को दिया जाता है ।

10 . सेवा – वृद्धजनों या बड़ों की सेवा करना ।

शुश्रूषा – रोगियों की सेवा करना ।

11 . राजा – किसी देश का शासक

सम्राट – राजाओं का राजा ।

12 – आज्ञा – बड़ो द्वारा छोटों को किसी कार्य के लिए कहना ।

आदेश – सरकार या अधिकारी द्वारा दिया जाता है ।

13. आचरण – व्यक्ति का चरित्र ।

व्यवहार – दूसरों के साथ किया गया क्रिया – कलाप ।

14. पूजनीय – जो पूजा करने योग्य है ।

माननीय – जो मान/सम्मान देने के योग्य है ।

15. श्रद्धा – गुणवान के प्रति आदरभाव ।

भक्ति – भगवान के प्रति आदरभाव ।

16 . मृत्यु– सामान्य व्यक्ति का देहान्त ।

निधन – महान व्यक्ति का देहान्त ।

17. निन्दा – केवल दोषों का बखान करना ।

आलोचना – गुण-दोषों का समान रूप से विश्लेषण करना ।

18. भाषण – मौखिक व्याख्यान करना ।

अभिभाषण – लिखित भाषण को पढ़ना ।

19 . योग्यता – कार्य करने का मानसिक सामर्थ्य ।

क्षमता – कार्य करने का शारीरिक सामर्थ्य

20. युद्ध – दो मेनाओं का संघर्ष ।

लड़ाई – दो व्यक्तियों या समूहों का संघर्ष ।

21. सात – संख्या ( 7 )

साथ – संग

22. आदि – आरम्भ

आदी – व्यसनी/आदत

23. हँस – हँसना

हंस – एक पक्षी

24. प्रसाद – कृपा

प्रासाद – महल

25. तरंग – लहर

तुरंग – घोड़ा

26. दिया – देना

दीया – दीपक

27. पवन – हवा

पावन – पवित्र

28. ग्रह – नक्षत्र

गृह – घर

29. प्रमाण – सबूत

प्रणाम– नमस्कार

30. कपाट – दरवाजा

कपट – धोखा

31. नीर – पानी

नीड़ – घोंसला

32. चरम– अन्तिम

चर्म -चमड़ा

33. अन्न – अनाज

अन्य – दूसरा

34. लक्ष्य – उद्देश्य

लक्ष – लाख

35. मूल – आधार/जड़

मूल्य – कीमत

36. कृपण – कंजूस

कृपाण – तलवार

37. शोक – दुख

शौक – चाव

38. उधार – ऋण

उद्धार – मुक्ति

39. कूल – किनारा

कुल – वंश

40. अनल – आग

अनिल – हवा

41. प्रकार – तरह

प्राकार – चारदीवारी

42. निर्माण – बनाना

निर्वाण – मुक्ति

43. वदन – मुख

बदन– शरीर

44. दिन – वार

दीन – गरीब

45. ज्वर – बुखार

ज्वार – तूफान